फर्रुखाबाद जिले में 12 घंटे के भीतर दो अलग-अलग स्थानों पर युवक और युवती के शव मिलने से हड़कंप मच गया है। एक शव मऊदरवाजा थाना क्षेत्र में युवक का मिला, जबकि दूसरा शव अज्ञात युवती का राजेपुर थाना क्षेत्र के महमदपुर गढ़िया गांव में तालाब के पास पुल के नीचे मिला। युवती का शव खून से लथपथ था, जिससे हत्या की आशंका जताई जा रही है। फिलहाल पुलिस फोरेंसिक टीम की मदद से जांच कर रही है।
फर्रुखाबाद में दो शव मिलने से हड़कंप, एक युवती की हत्या की आशंका, पुलिस जांच में जुटी
12 घंटे में दो जगह मिले शव, पुलिस को मिली सूचना
फर्रुखाबाद जिले में अलग-अलग ब्लॉकों से 12 घंटे के भीतर दो शव बरामद हुए हैं। पहला मामला राजेपुर थाना क्षेत्र के महमदपुर गढ़िया गांव का है, जहां सोमवार देर रात पुल के नीचे एक अज्ञात युवती का खून से लथपथ शव मिला। दूसरा मामला मऊदरवाजा थाना क्षेत्र का है, जहां एक मां ने अपने बेटे की हत्या की आशंका जताते हुए दोस्त पर आरोप लगाया है।
पुल के नीचे मिला युवती का शव, हत्या की आशंका
महमदपुर गढ़िया गांव के बाहर इटावा-बरेली नेशनल हाईवे 730C पर स्थित पुल के नीचे युवती का शव पाया गया। पुल की ऊंचाई करीब 20-25 फीट है और नीचे गहरा तालाब है। शव के पास खून के धब्बे देखे गए। युवती ने काले रंग का लोवर, सुनहरे बॉर्डर वाला काला टॉप और स्पोर्ट्स शू पहन रखा था। पुलिस को कोई पहचान से संबंधित दस्तावेज नहीं मिले। अपर पुलिस अधीक्षक डॉ. संजय कुमार सिंह ने बताया कि प्रथम दृष्टया मामला आत्महत्या का प्रतीत हो रहा है, लेकिन पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही स्थिति स्पष्ट होगी।
गांव वालों ने दी सूचना, शव को बाहर निकाला गया
ग्राम प्रधान हाकिम ने बताया कि गांव के एक मानसिक रूप से अस्वस्थ वृद्ध की तलाश के दौरान शव दिखाई दिया, लेकिन पास जाकर देखा गया तो वह युवती का शव था। तत्काल पुलिस को सूचना दी गई। फील्ड यूनिट और फोरेंसिक टीम ने मौके से साक्ष्य जुटाए हैं। युवती की शिनाख्त की कोशिश की जा रही है। आसपास के थानों में गुमशुदगी की रिपोर्ट खंगाली जा रही है।
युवक की हत्या की आशंका, दोस्त पर आरोप
मऊ दरवाजा थाना क्षेत्र में एक महिला ने अपने बेटे को दोस्त द्वारा बुला ले जाने के बाद गायब हो जाने की तहरीर दी है। महिला ने अपने बेटे की हत्या की आशंका जताते हुए दोस्त पर ही गंभीर आरोप लगाए हैं। पुलिस इस मामले को भी गंभीरता से ले रही है और दोनों मामलों की जांच साथ-साथ कर रही है।
पुलिस की कार्रवाई जारी
दोनों मामलों में पुलिस ने जांच तेज कर दी है। शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है और अपराधियों की पहचान करने के प्रयास जारी हैं। युवती की पहचान को लेकर आसपास के थानों और गांवों में जानकारी ली जा रही है। पुलिस हर एंगल से जांच कर रही है।