INDC Network : अलीगढ़, उत्तर प्रदेश : अलीगढ़ जिले के चंडौस थाना क्षेत्र के जामुनका गांव में सोमवार शाम पुलिस दबिश के दौरान हिंसक झड़प हो गई। यह घटना तब हुई जब पुलिस रविवार को दर्ज हुए जानलेवा हमले के मामले में आरोपितों को गिरफ्तार करने गांव पहुंची थी।
पृष्ठभूमि: शनिवार रात की मारपीट से मामला गरमाया
गांव के दीपक ने रविवार को थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। उसके मुताबिक, शनिवार रात हनुमान जी की मूर्ति के पास अलीहसन, फिदाबसैन और हाकिम शराब पी रहे थे। दीपक के भाई राहुल ने इसका विरोध किया, जिसके बाद रात में हासिम, उसके भांजे सलमान, शाहिर, हाकिम, हामिद, अलीहसन और पांच-छह अज्ञात लोगों ने राहुल, सुभाष, सत्येंद्र और दीपक पर हमला कर दिया। इस हमले में चारों गंभीर रूप से घायल हुए थे।
पुलिस दबिश पर बढ़ा विवाद
सोमवार शाम पुलिस टीम आरोपितों को पकड़ने के लिए गांव पहुंची। पुलिस को देखते ही सद्दाम और हाशिम भागने लगे, जबकि अली शेर पकड़ा गया। अली शेर के शोर मचाने पर आसपास के लोग वहां जुट गए। और उन्होंने दारोगा ऋषभ व अन्य पुलिसकर्मियों से हाथापाई की। दारोगा की बाइक की चाबी छीनकर उसे ईंट-पत्थरों से क्षतिग्रस्त कर दिया गया।
इसी बीच, भाग रहे सद्दाम और हाशिम को ग्रामीणों ने पकड़ लिया और उनकी पिटाई कर दी। पुलिस ने घायल आरोपितों को कस्बा स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया, जहां से उन्हें जेएन मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया।
तनाव के बीच पीएसी तैनात
घटना के बाद हालात बेकाबू होने की आशंका देखते हुए सीओ गभाना संजीव तोमर, चंडौस थाना पुलिस और आसपास के थानों की फोर्स मौके पर पहुंच गई। दो समुदायों के बीच तनाव के मद्देनजर गांव में पीएसी और भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया।
सीओ गभाना ने बताया कि अली शेर ने माहौल बिगाड़ने में मुख्य भूमिका निभाई। उसे गिरफ्तार कर लिया गया है। भागने के दौरान घायल हुए आरोपितों की हालत स्थिर है।पुलिस ने मामले के अन्य आरोपितों की तलाश तेज कर दी है।
मामले की जांच जारी
पुलिस अब घटना में शामिल सभी लोगों की पहचान कर रही है। साथ ही, दारोगा से अभद्रता और बाइक क्षति के मामले में अलग से मुकदमा दर्ज करने की तैयारी भी की जा रही है।