Breaking News !

Agra

आगरा में मजदूर की मौत पर सड़क जाम, पुलिस-प्रदर्शनकारियों में भिड़ंत और लाठीचार्ज

INDC Network : आगरा, उत्तर प्रदेश : फतेहाबाद तहसील रोड पर सोमवार सुबह एक दर्दनाक हादसे के बाद माहौल तनावपूर्ण हो गया। यहां एक 22 वर्षीय मजदूर नीरज की 11 हजार वोल्ट की हाईटेंशन लाइन की चपेट में आने से मौत हो गई। हादसे के बाद परिजन और ग्रामीण आक्रोशित हो उठे। उन्होंने शव को सड़क पर रखकर जाम लगा दिया।

हादसा कैसे हुआ

कबीरपुरा, थाना बसई मोहम्मदपुर (फिरोजाबाद) निवासी किसान श्रीभगवान ने बताया कि उनका बेटा नीरज (22) अपने चाचा मोहर सिंह और रिश्तेदार दाताराम के साथ फतेहाबाद तहसील रोड पर प्रहलाद गुर्जर के मकान पर मजदूरी कर रहा था। सुबह लगभग 9:30 बजे जब वह छत पर सीमेंट घोलने गया, तभी नजदीक से गुजर रही 11 हजार वोल्ट की हाईटेंशन लाइन की चपेट में आ गया।

नीरज को घायल अवस्था में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र फतेहाबाद ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। परिजनों का आरोप है कि हादसे के बाद मकान मालिक नीरज को अस्पताल में छोड़कर फरार हो गया।

शव रखकर जाम और पुलिस कार्रवाई

करीब आधे घंटे बाद पहुंचे परिजनों और ग्रामीणों ने शव को एंबुलेंस से फतेहाबाद स्थित फिरोजाबाद मार्ग चौराहे पर ले जाकर सड़क पर रख दिया। उन्होंने वाहन खड़े करके जाम लगा दिया। जाम में तीन एंबुलेंस, कई स्कूली वाहन और सैकड़ों गाड़ियां फंस गईं।

सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और समझाने का प्रयास किया। लेकिन आक्रोशित परिजन मकान मालिक की गिरफ्तारी और रिपोर्ट दर्ज करने की मांग पर अड़े रहे। स्थिति बिगड़ने पर पुलिस ने लाठियां चलाईं और भीड़ को खदेड़ा। इसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया।

थाने में हंगामा और धमकी

इसी बीच, बाह निवासी रामलाल उर्फ कट्टर निषाद अपने समर्थकों के साथ थाने पहुंच गए। उन्होंने पुलिस पर दबाव बनाने के लिए नारेबाजी की। यहां तक कि थाने में आग लगाने की धमकी दी। पुलिस ने रामलाल को हिरासत में लिया, जिसके बाद उनके समर्थक उग्र हो गए और मृतक परिजन की गाड़ी को थाने के बाहर रोककर हंगामा किया।

हालात बिगड़ने पर आसपास के थानों की फोर्स और पीएसी बुलानी पड़ी। समर्थकों ने रास्ते में भी गाड़ी रोककर पथराव किया, लेकिन पुलिस के पहुंचते ही सभी मौके से भाग निकले।

मुकदमा दर्ज, कई लोग नामजद

डीसीपी पूर्वी जोन सैय्यद अली अब्बास ने बताया कि प्रारंभिक जांच में मजदूर की मौत करंट लगने से होना सामने आया है। फिलहाल पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है। पीड़ित पक्ष से तहरीर मिलने के बाद आगे की विधिक कार्रवाई की जाएगी।

पुलिस ने जाम लगाने और हंगामा करने वालों के खिलाफ कड़ा कदम उठाया है। कस्बा इंचार्ज सुमित की ओर से रामलाल उर्फ कट्टर निषाद, रामदास वर्मा सहित 200 पुरुष और 50 महिलाओं पर मुकदमा दर्ज किया गया है। रामलाल को शांति भंग की धारा में जेल भेजा गया।

परिवार में मातम, चार महीने पहले हुई थी शादी

मृतक नीरज पांच भाइयों में दूसरे नंबर का था। चार महीने पहले ही उसकी शादी फतेहाबाद के नगला गड़रिया गांव की पार्वती से हुई थी। नीरज की मौत से पूरे परिवार में कोहराम मच गया। मां सुखिया देवी और पत्नी पार्वती का रो-रोकर बुरा हाल है।

What's your reaction?

Related Posts

1 of 5

Leave A Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *