INDC Network : कासगंज, उत्तर प्रदेश : उत्तर प्रदेश के कासगंज जिले में एक युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत से हड़कंप मच गया। मामला सोरों क्षेत्र के सहावर रोड स्थित एक चाय गोदाम का है, जहां 18 वर्षीय युवक वरुण की लाश शनिवार सुबह पाई गई। मृतक गोदाम में कर्मचारी के रूप में काम करता था और रात को यहीं ठहरता था। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और घटना की जांच की जा रही है।
देर रात तक मोबाइल पर जागता रहा युवक
जानकारी के अनुसार, मृतक वरुण पुत्र सल्ली प्रजापति चंदन चौक, सोरों का रहने वाला था। वह दिन में दुकान पर काम करता था और शाम को आइसक्रीम बेचने का कार्य करता था। शुक्रवार देर रात वह अपने साथी और चाचा के पुत्र सुमित के साथ गोदाम में ठहरने आया था। सुमित ने पुलिस को बताया कि वरुण करीब 12 बजे से मोबाइल चला रहा था और लगभग रात दो बजे तक फोन पर व्यस्त रहा।
सुमित ने उसे भोजन करने के लिए कहा था लेकिन वरुण ने खाने से मना कर दिया और मोबाइल देखते हुए ही बिस्तर पर लेट गया। देर रात वह सो गया और सुबह जब सुमित ने उसे जगाने की कोशिश की तो कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली। उसके पास उल्टी पड़ी हुई थी और उसकी स्थिति देखकर सभी घबरा गए।
सुबह सात बजे वरुण के न उठने पर पहले सुमित और फिर अन्य कर्मचारियों ने आवाज लगाई। जब कोई हलचल नहीं हुई तो उसने तुरंत दूसरे साथी प्रकाश को जगाया और पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने पाया कि मृतक के शरीर पर किसी प्रकार के चोट के निशान नहीं थे। हालांकि मृतक ने नींद में ही पेशाब कर दी थी और उसके शरीर से मल भी निकल गया था।
पुलिस की आशंका: हृदयघात से हुई मौत
सोरों कोतवाली प्रभारी निरीक्षक जगदीश सिंह ने बताया कि प्रथम दृष्टया मामला हृदयगति रुकने (हार्ट अटैक) का प्रतीत हो रहा है। उन्होंने कहा कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है ताकि सही कारण स्पष्ट हो सके।
मृतक के भाई अर्जुन ने भी बताया कि परिवार को किसी पर कोई शक नहीं है। उनका कहना है कि यह प्राकृतिक मौत भी हो सकती है, लेकिन जब तक पोस्टमार्टम रिपोर्ट नहीं आती, तब तक कुछ निश्चित तौर पर नहीं कहा जा सकता।
युवक की मौत की खबर सुनते ही परिवारजन और स्थानीय लोग मौके पर पहुंच गए। गोदाम के आसपास भीड़ इकट्ठा हो गई और पूरे इलाके में सनसनी फैल गई। लोग यह जानकर हैरान रह गए कि एक स्वस्थ दिखने वाला 18 वर्षीय युवक अचानक कैसे चल बसा।
पुलिस जांच जारी
पुलिस का कहना है कि फिलहाल मामले की गहन जांच की जा रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर ही आगे की कार्रवाई तय होगी। वहीं स्थानीय लोग भी इस घटना को लेकर तरह-तरह की चर्चाएं कर रहे हैं।