INDC Network : मैनपुरी, उत्तर प्रदेश : मैनपुरी जिले के भोगांव थाना क्षेत्र अंतर्गत आर.एस. पेट्रोल पंप के पास दो तेज़ रफ़्तार मोटरसाइकिलों की आमने-सामने टक्कर हो गई, जिसमें एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना मिलते ही सरकार द्वारा संचालित 108 एम्बुलेंस सेवा ने तत्परता दिखाते हुए एक बार फिर मानवता की मिसाल पेश की।
दुर्घटना में नगला पेट गांव निवासी तिलक सिंह के पुत्र आकाश गंभीर रूप से घायल हो गए, जो किसी निजी कार्य से मैनपुरी आए थे और वापस अपने घर लौट रहे थे। घटनास्थल पर मौजूद एक राहगीर द्वारा 108 एम्बुलेंस सेवा को सूचना दी गई। कॉल मिलते ही भोगांव स्थित 108 एम्बुलेंस (संख्या UP32FG2258) को तत्काल मौके पर रवाना किया गया।
एम्बुलेंस के ईएमटी अनुज यादव एवं पायलट विवेक ने घटनास्थल पर पहुँचकर बिना समय गंवाए घायल युवक को स्ट्रेचर की सहायता से एम्बुलेंस में शिफ्ट किया। इसके पश्चात ईएमटी द्वारा घायल के अंगों को स्थिर किया गया, घावों पर पट्टी बाँधी गई तथा अत्यधिक रक्तस्राव को रोकने के लिए आवश्यक प्राथमिक उपचार किया गया। मरीज को ऑक्सीजन थेरेपी दी गई और उसके वाइटल साइन की लगातार निगरानी की गई।
ईएमटी ने अपनी प्रशिक्षणानुसार ABCDE ट्रॉमा प्रोटोकॉल का पूर्ण रूप से पालन करते हुए मरीज की स्थिति को स्थिर बनाए रखा। टेलीकम्युनिकेशन के माध्यम से ईआरसीपी चिकित्सक डॉ. अमित के निर्देशानुसार घायल को दर्द निवारक इंजेक्शन एवं आईवी फ्लूइड दिया गया। तत्पश्चात मेडिकल उपकरणों की सहायता से मरीज को सुरक्षित रूप से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) भोगांव, मैनपुरी पहुँचाया गया।
अस्पताल में उपस्थित चिकित्सकों एवं घायल युवक के परिजनों ने 108 एम्बुलेंस टीम की त्वरित प्रतिक्रिया, दक्षता और संवेदनशील सेवा की भूरी-भूरी प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि एम्बुलेंस कर्मियों द्वारा किया जा रहा कार्य वास्तव में सराहनीय है और मानव सेवा का उत्कृष्ट उदाहरण प्रस्तुत करता है। गौरतलब है कि सरकार द्वारा संचालित 108 एम्बुलेंस सेवा आपातकालीन परिस्थितियों में आमजन के लिए जीवनरक्षक सिद्ध हो रही है और समय पर उपचार उपलब्ध कराकर अनगिनत जिंदगियाँ बचा रही है।