INDC Network : एटा, उत्तर प्रदेश : उत्तर प्रदेश के एटा जनपद में सोमवार को एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई, जिसने पूरे इलाके को दहशत में डाल दिया। कोतवाली नगर क्षेत्र के मोहल्ला नगला प्रेमी में दिनदहाड़े घर में घुसकर अज्ञात हमलावरों ने तीन महिलाओं सहित चार लोगों की धारदार हथियार से हत्या कर दी। वारदात के बाद क्षेत्र में सनसनी फैल गई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, मोहल्ला नगला प्रेमी निवासी गंगा सिंह (75) के घर में हमलावरों ने अचानक धावा बोला। इस हमले में गंगा सिंह, उनकी बहू रत्ना (42) पत्नी कमल सिंह, और पोती ज्योति (20) की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, गंगा सिंह की पत्नी श्यामा देवी (70) गंभीर रूप से घायल अवस्था में मिलीं, जिन्होंने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।
पुलिस जब मौके पर पहुंची तो घर के अंदर का मंजर बेहद भयावह था। बेड और फर्श पर शव खून से लथपथ पड़े थे। श्यामा देवी के सिर पर गंभीर चोट के निशान थे, जबकि अन्य मृतकों के शरीर पर भी गहरे घाव पाए गए। प्रारंभिक जांच में पुलिस को आशंका है कि हत्या धारदार हथियार से की गई है।
बताया गया कि मृतक का नाती देवांश जब स्कूल से घर लौटा, तो उसने घर का दरवाजा खुला देखा। अंदर प्रवेश करते ही उसने अपने परिजनों को खून से सने शवों के रूप में देखा। यह दृश्य देखकर बच्चा जोर-जोर से रोने लगा और बाहर आकर शोर मचाया। शोर सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और तत्काल पुलिस को सूचना दी।
घटना की जानकारी मिलते ही कोतवाली नगर पुलिस, फोरेंसिक टीम और डॉग स्क्वायड मौके पर पहुंच गई। पूरे इलाके को घेराबंदी कर सील कर दिया गया है। पुलिस ने साक्ष्य जुटाने का काम शुरू कर दिया है और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है।
फिलहाल पुलिस हत्या के कारणों और हमलावरों की पहचान में जुटी हुई है। दिनदहाड़े हुई इस जघन्य वारदात ने न सिर्फ स्थानीय लोगों को हिला कर रख दिया है, बल्कि जिले की कानून-व्यवस्था पर भी गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।


















