INDC Network : फर्रुखाबाद, उत्तर प्रदेश : फर्रुखाबाद जनपद में सामाजिक एवं उद्यमिता के क्षेत्र में सक्रिय AIMRAH फाउंडेशन के निदेशक मंडल ने आज जिला उद्योग प्रोत्साहन केंद्र, फर्रुखाबाद में जिला उद्योग प्रोत्साहन अधिकारी से शिष्टाचार मुलाकात एवं संवाद किया। इस दौरान उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा वर्तमान समय में संचालित विभिन्न योजनाओं पर विस्तृत चर्चा की गई, जिनका उद्देश्य युवाओं एवं आम नागरिकों को स्वरोजगार के लिए प्रोत्साहित करना है।
मुलाकात के दौरान जिला उद्योग प्रोत्साहन अधिकारी ने निदेशक मंडल को जानकारी देते हुए बताया कि वर्तमान समय में उत्तर प्रदेश सरकार की सबसे प्रमुख और लाभकारी योजना “मुख्यमंत्री युवा उद्यमी योजना” है। इस योजना के अंतर्गत कोई भी पात्र व्यक्ति ₹5,00,000 (पांच लाख रुपये) तक का पर्सनल लोन प्राप्त कर सकता है। इस योजना की सबसे बड़ी विशेषता यह है कि लोन लेने वाले व्यक्ति को पहले चार वर्षों तक किसी भी प्रकार का ब्याज नहीं देना होगा। साथ ही, लोन लेने के छह माह बाद से निर्धारित प्रतिशत के अनुसार किस्तों का भुगतान शुरू होगा, जिससे नए उद्यमियों पर आर्थिक बोझ नहीं पड़ेगा।
जिला उद्योग प्रोत्साहन अधिकारी ने बताया कि यह योजना अत्यंत प्रभावशाली है और अब तक बड़ी संख्या में लोग इसका लाभ उठाकर अपना व्यवसाय शुरू कर चुके हैं। उन्होंने AIMRAH के निदेशक मंडल से अपेक्षा जताई कि संस्था गांव-गांव जाकर जागरूकता शिविर (कैंप) आयोजित करे, ताकि ग्रामीण क्षेत्रों के वे लोग, जो अपना खुद का व्यवसाय शुरू करना चाहते हैं, इस योजना से जुड़ सकें और आत्मनिर्भर बन सकें।
उन्होंने यह भी कहा कि जिला उद्योग प्रोत्साहन केंद्र भविष्य में भी AIMRAH को हर संभव सहयोग प्रदान करता रहेगा। इसके जवाब में AIMRAH के निदेशक मंडल ने आश्वासन दिया कि यदि जिला प्रशासन या उद्योग विभाग को किसी भी प्रकार की सहायता की आवश्यकता होगी, तो संस्था पूरी तैयारी और जिम्मेदारी के साथ सहयोग करेगी।
इस दौरान उपायुक्त ने कहा कि जल्द ही गांव स्तर पर शिविरों का आयोजन किया जाएगा, जिनमें जिला उद्योग प्रोत्साहन केंद्र के सरकारी कर्मचारी एवं अधिकारी भी भाग लेंगे। इन कैंपों के माध्यम से सरकारी योजनाओं की जानकारी सीधे आम जनता तक पहुंचाई जाएगी, जिससे अधिक से अधिक लोग योजनाओं का लाभ उठा सकें।
मुलाकात के दौरान निदेशक मंडल ने उपायुक्त उद्योग सूर्या प्रकाश यादव से भी भेंट की। इस अवसर पर AIMRAH फाउंडेशन की ओर से संस्था की पब्लिक हैंड कॉपी उन्हें भेंट की गई, जिसमें AIMRAH के कार्य करने के उद्देश्य, कार्यशैली एवं सामाजिक गतिविधियों का विस्तृत विवरण शामिल है।
इस बैठक में AIMRAH के निदेशक मंडल के सभी पांच सदस्य उपस्थित रहे, जिनमें चेयरपर्सन राजकमल सिंह, CEO अर्पित शाक्य, डायरेक्टर जनरल धर्मवीर सिंह, CFO सचिन कुशवाहा एवं CHRO ए. के. सिंह शामिल रहे।

















