INDC Network : नई दिल्ली : दिल्ली के स्कूलों और कॉलेजों में बम की धमकी से हड़कंप, 10 संस्थान तीन दिन में निशाने पर
तीसरे दिन भी मिली धमकी, स्कूल खाली कराए गए
दिल्ली में लगातार तीसरे दिन विभिन्न स्कूलों और एक कॉलेज को बम से उड़ाने की धमकी भरे ईमेल मिले हैं। बुधवार को द्वारका के सेंट थॉमस स्कूल और वसंत कुंज के वसंत वैली स्कूल को ईमेल के जरिए धमकी दी गई, जिसके बाद प्रशासन और अभिभावकों में हड़कंप मच गया। पुलिस, बम स्क्वॉड, डॉग स्क्वॉड और साइबर एक्सपर्ट्स की टीम तत्काल मौके पर पहुंची और दोनों स्कूलों को खाली कराया गया।
एक ही दिन में पांच स्कूलों को धमकी
बुधवार को कुल पांच स्कूलों — सेंट थॉमस स्कूल (द्वारका), वसंत वैली स्कूल (वसंत कुंज), मदर्स इंटरनेशनल स्कूल (हौज खास), रिचमंड ग्लोबल स्कूल (पश्चिम विहार) और सरदार पटेल विद्यालय (लोदी एस्टेट) को ईमेल के माध्यम से बम की धमकी मिली। अब तक की जांच में इन सभी धमकियों को “हॉक्स” (झूठी सूचना) माना गया है।
तीन दिनों में 10 स्कूल और एक कॉलेज निशाने पर
बीते तीन दिनों में कुल 10 शैक्षणिक संस्थानों को बम से उड़ाने की धमकी भरे ईमेल मिले हैं। सोमवार को नेवी चिल्ड्रन स्कूल और सीआरपीएफ स्कूल को धमकी मिली थी, जबकि मंगलवार को डीयू के सेंट स्टीफन कॉलेज और छावला स्थित सेंट थॉमस स्कूल को ऐसे ही ईमेल प्राप्त हुए थे।
एक ईमेल में तो यहां तक लिखा गया कि “कॉलेज की लाइब्रेरी में 4 IED बम और दो RDX रखे गए हैं, जो दोपहर 2 बजे फटेंगे।”
पुलिस ने इलाके को किया सील, जांच में जुटी साइबर टीम
सभी मामलों में संबंधित स्कूल प्रशासन ने तत्काल पुलिस को सूचित किया। सूचना मिलने पर पुलिस ने स्कूल और कॉलेज परिसरों को खाली कराकर गहन तलाशी अभियान चलाया। हालांकि अभी तक किसी भी स्थान से कोई विस्फोटक सामग्री बरामद नहीं हुई है।
दिल्ली पुलिस के अनुसार, धमकी भरे ईमेल भेजने में प्रॉक्सी सर्वर का उपयोग किया गया है जिससे मेल भेजने वाले की पहचान मुश्किल हो रही है। साइबर सेल की टीम तकनीकी सहायता के जरिए आरोपियों की पहचान में जुटी है।
2024 में भी आई थीं ऐसी धमकियां
गौरतलब है कि वर्ष 2024 में भी दिल्ली-एनसीआर के कई स्कूलों, अस्पतालों और संस्थानों को इसी तरह के ईमेल के जरिए धमकियां मिली थीं। उनमें से अधिकांश मामलों को बाद में ‘हॉक्स’ करार दिया गया था, लेकिन कुछ मामलों में आरोपियों की पहचान की गई थी और उन्हें गिरफ्तार भी किया गया था।
सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट, अभिभावकों की चिंता बढ़ी
लगातार मिल रही धमकियों के कारण स्कूलों के सुरक्षा इंतज़ामों को बढ़ा दिया गया है। बॉम्ब स्क्वॉड और लोकल पुलिस लगातार निगरानी कर रही है। हालांकि फिलहाल स्थिति नियंत्रण में है, लेकिन अभिभावकों में डर और चिंता का माहौल बना हुआ है।