INDC Network : फर्रुखाबाद, उत्तर प्रदेश : फतेहगढ़ में बुधवार रात करीब 11 बजे एक दर्दनाक हादसे में साइकिल की दुकान में शॉर्ट सर्किट के चलते भीषण आग लग गई। हादसा तब हुआ जब दुकान के बाहर लगे बिजली के पोल से चिंगारी गिरने लगी और एक बाइक को चपेट में ले लिया। धीरे-धीरे आग इतनी भयानक हो गई कि पूरी साइकिल दुकान को अपनी चपेट में ले लिया और लपटें ऊपर बनी लॉज तक पहुंच गईं।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, बिजली की चिंगारी सबसे पहले बाहर खड़ी बाइक पर गिरी, जिससे बाइक में आग लग गई। कुछ ही मिनटों में आग ने साइकिल की दुकान के अंदर रखे सामान, साइकिलें, इन्वर्टर और बैटरियों को भी अपनी चपेट में ले लिया। बैटरी फटने से आग और तेज फैल गई।
दुकान के ऊपर बनी लॉज की दूसरी मंजिल पर छह लोग सो रहे थे। आग की लपटें और धुंआ ऊपर तक पहुंचा तो वे सभी लोग जागे और किसी तरह नीचे उतरकर जान बचाई। लोगों का कहना है कि तीसरी मंजिल पर भी कुछ लोग फंसे हुए थे, जिन्हें निकालने का प्रयास किया जा रहा था।
यह भी पढ़े – फर्रुखाबाद में गैंगस्टर हसनैन की करोड़ों की संपत्ति कुर्क, 29 मुकदमे, परिवार की सम्पत्तियां जब्त
स्थानीय लोगों ने सबसे पहले अपने स्तर पर आग बुझाने की कोशिश की। कुछ लोगों ने सबमर्सिबल पंप चालू कर पानी डालना शुरू किया। आग की सूचना तुरंत फायर ब्रिगेड को दी गई। करीब 11:40 बजे दमकल की पहली गाड़ी मौके पर पहुंची और आग बुझाने का प्रयास शुरू हुआ।
कुछ देर बाद जब पानी खत्म हो गया तो दूसरी गाड़ी मंगाई गई। दमकलकर्मी पूरी तत्परता से आग पर काबू पाने में जुटे हुए थे। फतेहगढ़ पुलिस ने राहत कार्य में सहयोग करते हुए रोड ब्लॉक कर यातायात को दूसरे मार्गों से डायवर्ट कर दिया।
लीडिंग फायरमैन भंवर सिंह ने बताया कि आग के सही कारणों की पुष्टि फिलहाल नहीं हो पाई है। आग बुझने के बाद ही जांच संभव होगी।



















