Breaking News !

Farrukhabad

फर्रुखाबाद में 25 मार्च को भव्य सम्राट अशोक जयंती शोभायात्रा, तैयारियों को लेकर अहम बैठक सम्पन्न

INDC Network : फर्रुखाबाद, उत्तर प्रदेश : फर्रुखाबाद जनपद में सम्राट अशोक जयंती 2026 को लेकर तैयारियां तेज हो गई हैं। इसी क्रम में दिनांक 15 जनवरी 2026, दिन बृहस्पतिवार, समय दोपहर 12:00 बजे, महावीर इंटर कॉलेज, नगला खैर बंद (फर्रुखाबाद) में सम्राट अशोक के अनुयायियों की एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक का मुख्य उद्देश्य आगामी 25 मार्च 2026 को होने वाले सम्राट अशोक जयंती समारोह एवं भव्य शोभायात्रा की रूपरेखा तय करना था।

बैठक में उपस्थित सभी 15 लोगों ने एक-एक कर अपने विचार रखे। इस दौरान पिछली शोभायात्रा में हुई कमियों और व्यवस्थागत गलतियों पर भी चर्चा की गई तथा सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि इस बार कार्यक्रम को पहले से अधिक सुव्यवस्थित, अनुशासित और भव्य रूप में आयोजित किया जाएगा। बैठक में यह भी तय हुआ कि शोभायात्रा में कई आकर्षक झांकियां शामिल की जाएंगी, जिनमें तथागत बुद्ध, सम्राट अशोक, माता सावित्रीबाई फुले, डॉ. भीमराव अंबेडकर सहित अनेक महापुरुषों की तस्वीरें रथों पर प्रदर्शित की जाएंगी।

शोभायात्रा के मार्ग को लेकर भी विस्तार से चर्चा की गई। तय कार्यक्रम के अनुसार यात्रा का शुभारंभ फर्रुखाबाद के बीबीगंज क्षेत्र से होगा, जो तिकोना चौकी, चौक, रेलवे स्टेशन होते हुए अंततः श्रीमती श्यामा देवी शाक्य सभागार में समाप्त होगी। आयोजन समिति के अनुसार इस बार शोभायात्रा से पहले एक विशेष मंचीय कार्यक्रम का आयोजन भी किया जाएगा, जो बीबीगंज क्षेत्र में होगा। यह कार्यक्रम दोपहर 2:00 बजे से प्रारंभ होगा, जिसमें सभी अनुयायी एवं आमजन एकत्रित होंगे। इसके बाद शाम 4:00 बजे से शोभायात्रा निकाली जाएगी और अनुमान है कि शाम 7:00 बजे तक इसका समापन कर दिया जाएगा।

यात्रा के समापन के पश्चात श्रीमती श्यामा देवी शाक्य सभागार में सभी अतिथियों एवं प्रतिभागियों के लिए जलपान की व्यवस्था भी सुनिश्चित की गई है। बैठक की सबसे अहम बात यह रही कि सभी उपस्थित सदस्यों ने एकमत से प्रस्ताव रखा कि इस वर्ष शोभायात्रा का शुभारंभ प्रदेश के पर्यटन मंत्री एवं जनपद फर्रुखाबाद के प्रभारी मंत्री ठाकुर जयवीर सिंह द्वारा फीता काटकर किया जाए। इसके साथ ही जनपद के सांसद, सभी विधायक, जिला पंचायत सदस्य, जनप्रतिनिधि तथा जनपद के समस्त नागरिकों को इस कार्यक्रम में आमंत्रित करने का निर्णय लिया गया।

आयोजन समिति का कहना है कि इस बार सम्राट अशोक जयंती का कार्यक्रम न केवल ऐतिहासिक होगा, बल्कि सामाजिक एकता और महापुरुषों के विचारों को जन-जन तक पहुंचाने का एक सशक्त माध्यम भी बनेगा।


बैठक में उपस्थित सदस्यों का विवरण :

क्रम संख्यानामपरिचय
1सुभाष शाक्यएडवोकेट
2नरेंद्र शाक्यजिला पंचायत सदस्य
3हैप्पी शाक्यअपनी जनता पार्टी जिला अध्यक्ष
4प्रवेश शाक्यशिक्षक
5धर्मवीर सिंह शाक्यपत्रकार
6एडवोकेट अंकित शाक्यअधिवक्ता
7अर्पित शाक्यपत्रकार
8जतिन शाक्यसमाजसेवी
9एडवोकेट अचल प्रतापअधिवक्ता
10मिथुन शाक्यपूर्व प्रधान
11एडवोकेट शिवम शाक्यअधिवक्ता
12एडवोकेट यादव सिंह शाक्यअधिवक्ता
13अंकित शाक्यनिवासी खानपुर
14सुब्रत शाक्य उर्फ राजनशिक्षक
15महेंद्र शाक्यएलआईसी प्रतिनिधि

नीचे दी गई ताज़ा ख़बरें भी पढ़े :-

What's your reaction?

Related Posts

1 of 34

Leave A Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *