INDC Network : आगरा, उत्तर प्रदेश : आगरा के ताजगंज थाना क्षेत्र में एक महिला शिक्षिका पर बेरहमी से हमला करने का मामला सामने आया है। पीड़िता के मुताबिक, आरोपी टूंडला के पूर्व चेयरमैन का बेटा है, जिसने न केवल उन्हें गंभीर रूप से घायल किया बल्कि बाद में धमकी भी दी।
न्यू आगरा थाना क्षेत्र के दयालबाग निवासी शिक्षिका किरन सिंह का कहना है कि उन्होंने आठ साल पहले ताजगंज के कहरई स्थित पूर्व क्लाउड वेली के पास एक मकान खरीदा था, जो खाली पड़ा था। 24 जुलाई को वह इस मकान को किराये पर देने के लिए एक संभावित किरायेदार को दिखाने गईं। उसी दौरान आरोपी राहुल चक मौके पर आ गया।
पीड़िता का आरोप है कि राहुल ने पहले गाली-गलौज की और विरोध करने पर लोहे की एंगल से उनके सिर पर वार कर दिया। इसके बाद लात-घूंसे मारकर उन्हें घायल कर दिया। पिटाई इतनी गंभीर थी कि उनका कान का पर्दा फट गया। आरोपी उनका पर्स लेकर फरार हो गया।
किरन सिंह ने तुरंत 112 नंबर पर पुलिस को सूचना दी और जिला अस्पताल में मेडिकल जांच कराई। मेडिकल रिपोर्ट में कान के पर्दे के फटने की पुष्टि हुई। उन्होंने चौकी में शिकायत दी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई।
पीड़िता का कहना है कि अगले दिन, 25 जुलाई को आरोपी अपने साथी सत्यम के साथ उनके घर धमकाने पहुंचा। जब वह पुलिस चौकी जा रही थीं, तो आरोपी ने फूल सय्यद चौराहा पर उनकी कार रोक ली और केस दर्ज कराने पर जान से मारने व एससी-एसटी एक्ट में फंसाने की धमकी दी।
इस घटना के बाद से पीड़िता और उनका परिवार भय के माहौल में है। उनका कहना है कि आरोपी अपराधी प्रवृत्ति का है और वह स्कूल पढ़ाने के लिए रोज 25 किलोमीटर दूर जाती हैं, जिससे उन्हें हमले की पुनरावृत्ति का डर बना हुआ है।
पुलिस आयुक्त से शिकायत करने के बाद ताजगंज थाना पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। डीसीपी सोनम कुमार ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है और आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।