Breaking News !

Chandauli

चंदौली में किसानों ने दी चेतावनी, उपजाऊ जमीन पर उद्योग नहीं लगने देंगे

INDC Network : चंदौली, उत्तर प्रदेश : चंदौली जनपद के कंदवा क्षेत्र अंतर्गत बरहनी गांव में मंगलवार को किसानों ने उपजाऊ जमीन के अधिग्रहण के खिलाफ महापंचायत का आयोजन किया। यह सभा जमीन बचाओ संघर्ष समिति और किसान मजदूर संयुक्त यूनियन के नेतृत्व में मां मंशादेवी मंदिर परिसर में संपन्न हुई। इस महापंचायत में कई गांवों के किसान, मजदूर और सामाजिक कार्यकर्ता जुटे, जिन्होंने अपनी पैतृक भूमि को बचाने के लिए आर-पार की लड़ाई लड़ने का संकल्प लिया।

राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य दीनानाथ श्रीवास्तव ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि सरकार लगभग 12 गाँव की उपजाऊ जमीनों को निजी कंपनी को देने की तैयारी कर रही है उन्होंने यह भी कहा कि औद्योगीकरण के नाम पर किसानों की मेहनत की जमीन छीनी जा रही है, जो किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

किसान नेता रविंद्र सिंह मुन्ना ने घोषणा की कि 9 अगस्त को क्रांति दिवस के मौके पर सैयदराजा स्थित शहीद पार्क से आंदोलन की शुरुआत की जाएगी। इसके अलावा, 20 अगस्त को जिला मुख्यालय पर किसान दिवस के आयोजन में हजारों किसानों के जुटने का आह्वान किया गया।

महापंचायत में उपस्थित अन्य वक्ताओं – सुमंत सिंह अन्ना, शिवबच्चन सिंह, दुर्गा दत्त तिवारी, और अखिलेश सिंह – ने भी एक सुर में कहा कि नरवन इलाके की भूमि अति उपजाऊ और सिंचित है। यहां उद्योग लगाने की मंशा किसानों के हितों के विरुद्ध है। यदि सरकार ने किसानों की मांगों को नजरअंदाज किया, तो आंदोलन और व्यापक होगा।

सभा की अध्यक्षता अशोक सिंह ने की, जबकि संचालन रतन सिंह ने किया। पंचायत में आनंद सिंह, अर्जुन प्रजापति, धर्मेंद्र सिंह, आलोक सिंह, आशुतोष सिंह, उदय प्रताप सिंह और पिंटू सिंह सहित कई लोग मौजूद रहे।

किसानों का स्पष्ट संदेश था: “हम अपनी विरासत की जमीन नहीं छोड़ेंगे। चाहे इसके लिए कोई भी लड़ाई क्यों न लड़नी पड़े।”

What's your reaction?

Related Posts

Leave A Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *