Breaking News !

Farrukhabad

फर्रुखाबाद में गंगा का कहर: कांशीराम कालोनी डूबी, राजेपुर में नाव और लाइफ जैकेट से राहत

INDC Network : फर्रुखाबाद, उत्तर प्रदेश : फर्रुखाबाद में गंगा नदी का जलस्तर खतरे के निशान से लगभग 20 सेंटीमीटर ऊपर पहुंच गया है, जिससे शहर के कई इलाके बाढ़ की चपेट में हैं। हैबतपुर गढ़िया होते हुए पानी कांशीराम कालोनी में प्रवेश कर गया है। कालोनी में लगभग दो फीट पानी भरने से वहां रहने वाले 7,000 से अधिक लोग परेशान हैं।

कुल 81 ब्लॉकों और 1,296 आवासों वाली इस कालोनी में बिजली विभाग ने सुरक्षा कारणों से विद्युत आपूर्ति बंद कर दी है। कई परिवार ऊपरी मंजिलों पर शरण ले रहे हैं।

पीने के पानी और मूलभूत सुविधाओं का संकट

जलभराव के चलते कालोनी में पीने के पानी की भारी किल्लत हो गई है। निवासियों ने नगर पालिका से पेयजल टैंकर और मोबाइल शौचालय की मांग की है। नगर पालिका अध्यक्ष के पति मनोज अग्रवाल ने भरोसा दिलाया है कि जल्द ही बाढ़ पीड़ितों को सभी आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी।

राजेपुर में समाजसेवी का राहत अभियान

इसी बीच, राजेपुर थाना क्षेत्र के भुड़िया भेड़ा गांव में बाढ़ पीड़ितों की मदद के लिए समाजसेवी समरदीप ने 50 लाइफ जैकेट, 5 नाव और भोजन की व्यवस्था की है। बढ़ते जलस्तर के कारण गांव में आने-जाने में दिक्कत हो रही थी, जिसके लिए उन्होंने रस्सियां और ट्रैक्टर भी उपलब्ध कराए हैं।

टूटी पुलिया की मरम्मत, आवागमन बहाल

दो दिन पहले टूटी भुड़िया भेड़ा संपर्क मार्ग की पुलिया को मंडी समिति के सहायक अभियंता हरिश्चंद्र सरोज ने मौके पर पहुंचकर ईंट डालकर मरम्मत कराया। इसके बाद गांव का आवागमन फिर से शुरू हो गया है।

प्रशासन और समाजसेवी की संयुक्त पहल

स्थानीय प्रशासन और समाजसेवी की संयुक्त कोशिशों से बाढ़ पीड़ितों को काफी राहत मिली है। जहां एक ओर कांशीराम कालोनी के लोग जलभराव से जूझ रहे हैं, वहीं राजेपुर में राहत कार्यों ने लोगों को आपातकालीन स्थिति से निपटने में मदद दी है।

What's your reaction?

Related Posts

1 of 27

Leave A Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *