INDC Network : फर्रुखाबाद, उत्तर प्रदेश : फर्रुखाबाद जनपद के नवाबगंज थाना क्षेत्र में शनिवार शाम एक युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। उसका शव गांव बघौना के पास एक शराब ठेके के सामने सड़क किनारे पड़ा मिला। इस सनसनीखेज घटना से क्षेत्र में हड़कंप मच गया है।
स्थानीय लोगों ने सड़क के किनारे एक युवक को बेहोश और घायल अवस्था में पड़ा देखा तो तुरंत यूपी 112 पुलिस और एम्बुलेंस सेवा को सूचना दी। सूचना पर मौके पर पहुंची एम्बुलेंस के पायलट अर्जुन और ईएमटी रजनीश ने घायल को उठाकर एम्बुलेंस में शिफ्ट करने की कोशिश की, लेकिन वहां मौजूद यूपी 112 पुलिसकर्मियों ने थाना पुलिस के आने तक इंतजार करने को कहा।
कुछ देर बाद नवाबगंज थाने से उपनिरीक्षक गिरीश कुमार मौके पर पहुंचे। उन्होंने तुरंत एम्बुलेंस टीम को घायल युवक को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाने के निर्देश दिए। अस्पताल पहुंचने पर इमरजेंसी में तैनात अधीक्षक डॉ. लोकेश शर्मा ने जांच के बाद युवक को मृत घोषित कर दिया।
मृतक की पहचान और पारिवारिक जानकारी
मृतक की पहचान राजीव राजपूत पुत्र गजराज सिंह के रूप में हुई है, जो थाना मऊदरवाजा के अंतर्गत आने वाले गांव जिजुइया का निवासी था। उसके भाई दीपक राजपूत ने बताया कि राजीव दोपहर को गोला मंदिर से जल चढ़ाकर घर लौटा था। इसके बाद शाम को वह अपनी बाइक से कहीं चला गया था।
परिवार वालों का कहना है कि राजीव का किसी से कोई झगड़ा नहीं था, और न ही किसी प्रकार की दुश्मनी की जानकारी है। उसकी मौत को लेकर संदेह गहराता जा रहा है, क्योंकि जिस स्थान पर उसका शव मिला वह जगह शराब के ठेके के पास स्थित है, जहां अक्सर असामाजिक तत्वों का जमावड़ा होता है।
परिवार में मचा कोहराम
राजीव की मौत की खबर मिलते ही उसके घर में कोहराम मच गया। उसकी पत्नी माधुरी, बेटियां सोनाक्षी व शिवांगी और बेटा हर्षित का रो-रोकर बुरा हाल है। परिवार वालों की आंखों में सिर्फ एक ही सवाल है – “राजीव की मौत कैसे हुई?”
पुलिस जुटी जांच में, पोस्टमार्टम से खुलेगा राज
नवाबगंज पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। फिलहाल पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का सही पता चल सकेगा। मौके की स्थिति और शव की अवस्था को देखते हुए हत्या की आशंका भी जताई जा रही है।
पुलिस सभी एंगल से जांच कर रही है – क्या यह कोई हादसा था, नशे की वजह से गिरकर मौत हुई, या फिर किसी ने साजिश के तहत राजीव की हत्या कर दी? पुलिस ने घटनास्थल से कुछ संदिग्ध वस्तुएं भी जब्त की हैं, जिनकी जांच की जा रही है।