INDC Network : हापुड़, उत्तर प्रदेश : उत्तर प्रदेश के हापुड़ जिले के बाबूगढ़ थाना क्षेत्र स्थित सिसरोली स्थित लोक निर्माण विभाग (PWD) कार्यालय में मंगलवार को एंटी करप्शन मेरठ की संयुक्त टीम ने भ्रष्टाचार के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की। टीम ने मौके पर मौजूद जूनियर इंजीनियर (जेई) अशोक कुमार को 50,000 रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया, जबकि असिस्टेंट इंजीनियर (एई) संजय कुमार मौका पाकर फरार हो गया।
शिकायत से शुरू हुई कार्रवाई ठेकेदार संदीप कुमार ने एंटी करप्शन टीम को शिकायत दी थी कि जेई अशोक कुमार और एई संजय कुमार बिल भुगतान में कटौती करने के बदले रिश्वत मांग रहे हैं। शिकायत के मुताबिक, ठेकेदार के 4.50 लाख रुपये के बिल में से केवल 3.36 लाख रुपये का भुगतान हुआ, जबकि बाकी रकम जारी करने के लिए 50,000 रुपये की रिश्वत मांगी गई।
जाल बिछाकर गिरफ्तारी शिकायत की पुष्टि होते ही टीम ने योजना बनाकर मंगलवार को PWD कार्यालय में जाल बिछाया। जैसे ही जेई ने रिश्वत की रकम ली, टीम ने उसे धर दबोचा। कार्रवाई के दौरान मौके पर अफरा-तफरी मच गई और इसी बीच एई संजय कुमार भागने में सफल रहा।
पुलिस का सहयोग मौके पर मौजूद एंटी करप्शन टीम और बाबूगढ़ पुलिस ने आरोपी जेई को थाने ले जाकर कानूनी कार्रवाई शुरू की। वहीं, एई की गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने दबिश दी है।
अधिकारियों की टीम छापेमारी में पुलिस उपाधीक्षक (डीएसपी) शैलेन्द्र यादव, इंस्पेक्टर अनिल यादव, एंटी करप्शन के अधिकारी संजीव पंवार, धीरज तंवर समेत कई सदस्य शामिल रहे। फिलहाल एंटी करप्शन मेरठ की टीम पूरे मामले की गहन जांच कर रही है और फरार एई की तलाश जारी है।