मौसम देखें

Breaking News !

Etawah

इटावा में बारिश बनी आफत, नाले में बही बच्ची 24 घंटे बाद भी लापता

INDC Network : इटावा, उत्तर प्रदेश : गुरुवार को हुई मूसलधार बारिश इटावा शहर के लिए कहर बनकर आई। थाना कोतवाली क्षेत्र के मेवाती टोला मोहल्ले में सात वर्षीय मासूम अनम पुत्री मुश्ताक बारिश के बाद उफनते नाले में गिर गई और तेज बहाव में बह गई। बच्ची को नाले में बहते हुए देख एक युवक ने बचाने का प्रयास किया, लेकिन बहाव इतना तेज था कि वह असहाय हो गया।

घटना के बाद का CCTV फुटेज भी सामने आया है, जिसमें बच्ची को कुछ सेकंड में ही पानी में बहते हुए देखा जा सकता है। यह वीडियो पूरे शहर में सनसनी फैलाने वाला बन गया है।

रेस्क्यू ऑपरेशन अब तक नाकाम

घटना की जानकारी मिलते ही दमकल विभाग, नगर पालिका, पुलिस और एसडीआरएफ की टीमें मौके पर पहुंच गईं। बच्ची की तलाश के लिए पूरे इलाके के नालों में अभियान चलाया गया, लेकिन 24 घंटे बाद भी कोई सफलता नहीं मिली।

टीटी तिराहा क्षेत्र में नगर पालिका की दो टीमें नाले की सफाई में जुटी हैं, लेकिन भारी कचरा और जलभराव रेस्क्यू कार्य में सबसे बड़ी बाधा बना हुआ है। एसडीआरएफ की बोट गंदगी के कारण नाले में उतारी तक नहीं जा सकी, जिससे टीम केवल वेट एंड वॉच की स्थिति में है।

बचाव कार्य से पहले उठे सवाल

इस घटना ने नगर पालिका की लापरवाही को उजागर कर दिया है। शहर के कई मोहल्ले नालों के किनारे बसे हैं लेकिन कहीं भी कोई सुरक्षा दीवार या बाउंड्री वॉल नहीं है। मेवाती टोला भी ऐसा ही इलाका है जहां नाले खुले हुए हैं और कोई चेतावनी चिन्ह तक नहीं लगा है।

परिजनों का आरोप – लापरवाही ने ली जान

मासूम की मां निशा और पिता मुश्ताक का रो-रोकर बुरा हाल है। पिता ने आरोप लगाया कि यदि रात में ही नगर पालिका की टीम सक्रिय हो जाती, तो शायद आज उनकी बेटी मिल जाती। उन्होंने कहा, “हमने पूरी रात मोहल्लेवालों के साथ खुद ही नालों में उतरकर बच्ची को ढूंढा, लेकिन प्रशासन सुबह तक केवल देखता रहा। पालिका तो अब तक कचरा भी नहीं हटा पाई, तो मेरी बेटी को कैसे ढूंढेगी?”

एसडीआरएफ की प्रतिक्रिया

एसडीआरएफ प्रभारी जावेद अहमद ने बताया कि टीम जालौन से शुक्रवार सुबह 10 बजे पहुंच गई थी। लेकिन नाले में इतनी गंदगी थी कि बोट उतारना संभव नहीं हुआ। उन्होंने यह भी आशंका जताई कि यदि बच्ची कहीं बहाव में फंसी है, तो गर्मी के कारण बॉडी 24 घंटे में डिकंपोज हो सकती है, जिससे पहचान मुश्किल हो सकती है।

What's your reaction?

Related Posts

1 of 2

Leave A Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *