Breaking News !

Mainpuri

मैनपुरी में आठ साल की बच्ची की मौत, बंबे में मिला शव, इलाके में मचा कोहराम

INDC Network : मैनपुरी, उत्तर प्रदेश : थाना करहल क्षेत्र अंतर्गत गांव ककवाई निवासी सतेंद्र तिवारी की आठ साल की पुत्री नैना की मौत ने पूरे इलाके को सदमे में डाल दिया है। शनिवार सुबह से लापता चल रही नैना का शव गांव सिमरऊ में बह रहे एक बंबे (छोटे जलाशय) में तैरता हुआ मिला।

परिजनों के अनुसार, नैना मानसिक रूप से कमजोर थी और अक्सर घर के पास बहने वाले बंबे के किनारे खेला करती थी। शनिवार को भी वह सुबह घर से निकली लेकिन लौटकर नहीं आई। काफी तलाश के बाद जब वह नहीं मिली तो ग्रामीणों ने बंबे के पास देखा, जहां उसका शव पानी में उतराता मिला।

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया। मौके पर अपर पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) राहुल मिठास, क्षेत्राधिकारी अजय सिंह चौहान, और थाना प्रभारी महाराज सिंह भाटी पुलिस बल के साथ पहुंचे और पूरे इलाके को घेराबंदी कर जांच शुरू कर दी।

पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
अपर पुलिस अधीक्षक राहुल मिठास ने मीडिया को बताया कि—

“घटना की सभी एंगल से जांच की जा रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर ही मौत के कारण की पुष्टि हो सकेगी। परिवार का बयान भी लिया जाएगा और तकनीकी जांच भी की जा रही है।”

ग्रामीणों और परिजनों ने बच्ची की असामयिक मौत को लेकर गहरी चिंता जताई है। हालांकि, अभी तक किसी आपराधिक गतिविधि के संकेत नहीं मिले हैं, लेकिन पुलिस किसी संभावना से इनकार नहीं कर रही है।

घटना के बाद पूरे गांव में शोक की लहर फैल गई है। बच्ची की मासूमियत और परिस्थितियां देखकर हर कोई स्तब्ध है।

What's your reaction?

Related Posts

1 of 6

Leave A Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *