INDC Network : फर्रुखाबाद, उत्तर प्रदेश : फर्रुखाबाद जनपद के संकिसा में आयोजित बुद्ध महोत्सव के अवसर पर “ASHA Organization” द्वारा निशुल्क नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया गया। इस सामाजिक पहल में सैकड़ों लोगों ने अपनी आँखों की जांच कराई। संस्था के चेयरपर्सन राजकमल शाक्य, बोर्ड डायरेक्टर अर्पित शाक्य और नेत्र विशेषज्ञ एके सिंह सहित कई सदस्य जनसेवा के भाव से उपस्थित रहे।
समाज सेवा के संकल्प के साथ “ASHA Organization – उम्मीद की नई किरण” ने बुद्ध महोत्सव संकिसा के पावन अवसर पर मुफ़्त नेत्र जांच (Free Eye Checkup Camp) का सफल आयोजन किया। यह आयोजन संस्था की “सेवा ही सबसे बड़ा धर्म है” की भावना का प्रतीक बना।
इस कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश सहित कई राज्यों से आए सैकड़ों बुजुर्गों, महिलाओं, पुलिसकर्मियों, युवाओं और वयस्कों ने अपनी आंखों की जांच कराई और इस सेवा का लाभ उठाया।
जांच का कार्य नेत्र विशेषज्ञ श्री ऐ.के. सिंह द्वारा किया गया, जिन्होंने उपस्थित लोगों की आंखों की जांच कर उचित परामर्श दिया।
इस दौरान संस्था की टीम में — चेयरपर्सन श्री राजकमल शाक्य, बोर्ड ऑफ डायरेक्टर श्री अर्पित शाक्य, बोर्ड ऑफ डायरेक्टर श्री ऐ.के. सिंह, तथा ASHA Organization के अन्य समर्पित सदस्य पूरे मनोयोग से जनसेवा में तत्पर दिखाई दिए। संस्था के सदस्यों ने बताया कि इस तरह के सामाजिक स्वास्थ्य शिविरों का उद्देश्य ग्रामीण और आमजन तक स्वास्थ्य सेवाओं की पहुंच सुनिश्चित करना है।
मुफ़्त नेत्र जांच का लाभ लेने वाले कुछ प्रमुख नाम: विक्रम शाक्य (टेंट हाउस नगला रस, फर्रुखाबाद), गंभीर सिंह पूनिया (हाथरस पुलिस, हाथरस), अभिलाख शाक्य (जिला अध्यक्ष, अपनी जनता पार्टी, इटावा), राजकमल शाक्य (मेंमरान, फर्रुखाबाद), अर्पित शाक्य (पचपुखरा, फर्रुखाबाद), धम्मनंदा भिक्षुणी (सहारनपुर), ब्रजमाला (अलीगंज, फर्रुखाबाद), राजवीर सिंह (बघौना, फर्रुखाबाद), प्रकाश शाक्य (बकेवर, इटावा), संजीव कुमार (आगरा), संतोष कुमार शाक्य (कासगंज), ललिता (जमालपुर, बदायूं), और 48+ अन्य लाभार्थी जिन्होंने इस पहल का हिस्सा बनकर इसे सफल बनाया।
ASHA Organization ने इस अवसर पर सभी लाभार्थियों, स्थानीय नागरिकों और सहयोगी सदस्यों का आभार व्यक्त किया। संस्था ने कहा कि समाज की सेवा ही सच्ची उपासना है, और आगे भी इस तरह के निशुल्क स्वास्थ्य शिविरों का आयोजन जारी रहेगा।
ASHA Organization द्वारा संकिसा बुद्ध महोत्सव में Camp लगाया गयाबोर्ड ऑफ़ डायरेक्टर और नेत्र विशेषज्ञ ऐके सिंह बुगुर्ग मेला कमेटी के सदस्य का नेत्र चेकअप करते हुए
बुद्ध महोत्सव संकिसा, जनपद फर्रुखाबाद में पहला निशुल्क नेत्र चेकअप कैंप ASHA Organization द्वारा लगाया गया, नीचे वीडियो देखें –
ASHA Organization के बारे में अधिक जानकारी के लिए नीचे यह भी पढ़ें पर क्लिक करें –