Breaking News !

Farrukhabad

फर्रुखाबाद की महापंचायत में पिछली बार से दुगनी ताकत से जुटेंगे किसान – अजय कटियार

INDC Network : फर्रुखाबाद, उत्तर प्रदेश : फर्रुखाबाद जिले के हथियापुर में 22 सितंबर को होने वाली किसान महापंचायत को लेकर तैयारियाँ तेज हो गई हैं। भारतीय किसान यूनियन (टिकैत) के जिला अध्यक्ष अजय कटियार ने कहा कि इस बार किसान पिछली बार से दुगनी ताकत के साथ महापंचायत में पहुंचेंगे।

बैठकों के जरिए किसानों को किया जा रहा संगठित

8 सितंबर को राजेपुर ब्लॉक के ग्राम निबिया, शेराखार, उजरामऊ, गांधी, बिलालपुर, तुर्क़ाटा, सीढ़ेचकरपुर, कमालुद्दीनपुर और दहलिया में बैठकों का आयोजन किया गया। इन बैठकों में जिला अध्यक्ष अजय कटियार ने किसानों को संबोधित करते हुए कहा कि कायमगंज की तराई से लेकर श्रंगीरामपुर तक हर साल बाढ़ से किसान बर्बाद होते हैं, लेकिन जिले के जनप्रतिनिधि सिर्फ वोट लेने के बाद चुप हो जाते हैं।

तटबंध निर्माण और लिंक एक्सप्रेसवे पर सवाल

कटियार ने कहा कि जब से भारतीय किसान यूनियन (टिकैत) ने गंगा और रामगंगा नदी पर तटबंध बनाने की मांग उठाई, तब से प्रशासन की भी आंख खुली और उसने मांग को जायज बताया। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि लिंक एक्सप्रेसवे के नाम पर किसानों को लूटा जा रहा है। संगठन किसानों को उनका बाजिव दाम दिलाने के लिए संघर्ष करेगा।

पदाधिकारियों के विचार

जिला उपाध्यक्ष कृष्ण गोपाल मिश्रा ने कहा कि गंगा पार का किसान इस समय बेहद परेशानी में है और लिंक एक्सप्रेसवे ने उनकी नींद उड़ा रखी है। बैठकों का संचालन जिला महासचिव अभय यादव ने किया।

उपस्थित किसान और पदाधिकारी

इस मौके पर कई पदाधिकारी और किसान मौजूद रहे, जिनमें अजय पाल यादव, अमृतपुर तहसील अध्यक्ष अनीश सिंह सोनू सोमवंशी, ब्लॉक अध्यक्ष राजेपुर अजीत कुमार उर्फ टिंकू यादव, श्री राम, आशीष यादव उर्फ रामू, रमेश सिंह सोमवंशी, बलराम, अजीत सोमवंशी, सर्वेश सोमवंशी, रवि और दिलेराम शामिल थे।

महापंचायत को लेकर माहौल बनना शुरू हो गया है और किसान अपनी ताकत के साथ प्रशासन को यह संदेश देने की तैयारी में हैं कि उनकी मांगों को अब और अनदेखा नहीं किया जा सकता।

नीचे दी गई ताजा खबरें भी पढ़ें :-

What's your reaction?

Related Posts

1 of 24

Leave A Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *