INDC Network : फर्रुखाबाद, उत्तर प्रदेश : जनपद फर्रुखाबाद के किसानों और मजदूरों की दबी हुई आवाज़ को बुलंद करने के लिए 22 सितंबर को राष्ट्रीय प्रवक्ता चौधरी राकेश टिकैत हथियापुर पहुंचेंगे। इस बड़े कार्यक्रम से पहले पूरे जिले में तैयारियों और बैठकों का दौर तेज हो गया है।
जिला अध्यक्ष अजय कटियार के नेतृत्व में कमालगंज ब्लॉक के कई गांवों—मॉडल शंकरपुर, पंजुखिरिया, कोरीखेड़ा, नगला चाहर और ग्राम पंचायत बहोरा में बैठकों का आयोजन हुआ। इन बैठकों में किसानों से जुड़े अहम मुद्दों पर चर्चा की गई।
अजय कटियार ने कहा कि जिले में लिंक एक्सप्रेसवे परियोजना के लिए किसानों की बेतहाशा ज़मीन ली जा रही है। किसानों को भूमिहीन किया जा रहा है और उचित मुआवजा भी नहीं दिया जा रहा। उन्होंने सरकार पर सीधा आरोप लगाते हुए कहा कि यह कदम किसानों के हितों के खिलाफ है।
उन्होंने यह भी बताया कि जिले का उत्तरी क्षेत्र हर साल भयंकर बाढ़ की चपेट में आता है। खासकर अमृतपुर तहसील का लगभग 90 प्रतिशत हिस्सा बाढ़ प्रभावित रहता है, जिससे वहां के किसान भारी संकट झेलते हैं। उन्होंने मांग की कि सरकार तत्काल उस क्षेत्र में बांध निर्माण कराए, ताकि किसानों को स्थायी राहत मिल सके।
इस मौके पर जिला उपाध्यक्ष कृष्ण गोपाल मिश्रा, बरजोर सिंह, विजय सिंह शाक्य समेत कई नेताओं ने अपने विचार रखे। बैठकों में जिला महासचिव अभय यादव, जिला कोषाध्यक्ष विमलेश शाक्य, जिला सचिव पुजारी कटियार, अजयपाल यादव, कमालगंज ब्लॉक अध्यक्ष पवन जोशी, बढ़पुर ब्लॉक अध्यक्ष शिवराम शाक्य, अशोक शाक्य और बबलू जोशी भी मौजूद रहे।
आगामी 22 सितंबर को हथियापुर में राकेश टिकैत की मौजूदगी किसानों की आवाज़ को मजबूत करने और सरकार तक उनकी समस्याओं को पहुंचाने में अहम साबित होगी।