INDC Network : फर्रुखाबाद, उत्तर प्रदेश : कठेरिया समाज कल्याण समिति फर्रुखाबाद ने नवभारत सभा भवन में मेधावी छात्र-छात्राओं का सम्मान समारोह आयोजित किया, जिसमें 138 बच्चों को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में शिक्षा और समाज उत्थान पर चर्चा हुई। कार्यक्रम में समाज सुधार, शिक्षा पर बल और बाबा साहब अंबेडकर के पदचिन्हों पर चलने की प्रेरणा दी गई।
दिनांक 21 सितंबर को कठेरिया समाज कल्याण समिति फर्रुखाबाद के तत्वावधान में मेधावी छात्र-छात्राओं का सम्मान समारोह एवं विचार गोष्ठी का आयोजन नवभारत सभा भवन में संपन्न हुआ। इस विशेष अवसर पर समाज के सैकड़ों लोग एकत्र हुए और बच्चों की उपलब्धियों पर गर्व व्यक्त किया।
कार्यक्रम की शुरुआत बौद्ध भिक्षुओं द्वारा गौतम बुद्ध और बाबा साहब भीमराव अंबेडकर के चित्र पर पुष्प अर्पित कर, त्रिशरण और पंचशील के साथ की गई। इससे पूरे वातावरण में शांति और आध्यात्मिकता का माहौल बना।
समारोह की अध्यक्षता प्रदेश अध्यक्ष रघुवीर सिंह कठेरिया ने की, जबकि संचालन का कार्य जिला अध्यक्ष रमेश चंद्र कठेरिया एवं उपाध्यक्ष अशोक कठेरिया ने किया। इस अवसर पर कुल 138 मेधावी छात्रों को सम्मानित किया गया, जिसमें 75 हाईस्कूल, 51 इंटरमीडिएट और 12 स्नातक स्तर के छात्र-छात्राएँ शामिल थे।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में मैनपुरी की किशनी सीट से विधायक इंजीनियर बृजेश कठेरिया उपस्थित रहे। उन्होंने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि – “यह मेधावी बच्चे समाज की शान हैं। हमें ध्यान रखना होगा कि उनकी संगति अच्छी हो और शिक्षा पर अधिक से अधिक जोर दिया जाए।”
जिला अध्यक्ष रमेश चंद्र कठेरिया ने युवाओं से आह्वान किया कि वे बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर के पदचिन्हों पर चलें और समाज को मजबूत बनाने में योगदान दें। कार्यक्रम के अंत में प्रदेश अध्यक्ष रघुवीर सिंह कठेरिया ने सभी आगंतुकों और पदाधिकारियों को धन्यवाद ज्ञापित किया और सभा का समापन किया।
इस अवसर पर समाज के कई वरिष्ठजन और पदाधिकारी भी मौजूद रहे, जिनमें आर. वर्मा, जसकरण कठेरिया, पंकज कठेरिया, एच.डी. कठेरिया, विमला कठेरिया, अरुण कठेरिया, अनिल कठेरिया, डालचंद्र कठेरिया, कुलदीप कठेरिया, प्रेम सिंह, शीतल बाबू, प्रशांत कठेरिया और मेंवाला कठेरिया शामिल थे। पूरा नवभारत सभा भवन उपस्थित जनों से खचाखच भरा रहा और कार्यक्रम ऐतिहासिक बन गया।
कठेरिया समाज कल्याण समिति के पदाधिकारी एवं किशनी विधायक बृजेश कठेरियानव भारत सभा भवन में उपस्थित लोग