Breaking News !

Kannauj

माफिया अनुपम दुबे की मां के नाम खरीदी गई 3.10 करोड़ की जमीन कुर्क

INDC Network : कन्नौज,उत्तर प्रदेश : उत्तर प्रदेश में माफियाओं के खिलाफ प्रशासन का शिकंजा लगातार कसता जा रहा है। इसी कड़ी में शनिवार को फर्रुखाबाद के कुख्यात अपराधी और गैंगस्टर अनुपम दुबे की कन्नौज जिले में स्थित 3.10 करोड़ रुपये की संपत्ति कुर्क कर ली गई। यह जमीन उसने अपनी मां कुसुमलता दुबे के नाम पर खरीदी थी।

कुर्की की कार्रवाई तिर्वा तहसील प्रशासन और फर्रुखाबाद पुलिस की संयुक्त निगरानी में की गई। कार्रवाई से पहले इलाके में मुनादी कराई गई और जमीन का सीमांकन कर जब्तीकरण किया गया। प्रशासन ने इस जमीन को सरकारी कब्जे में लेते हुए इसका प्रशासनिक उत्तरदायित्व तिर्वा के तहसीलदार अवनीश कुमार को सौंपा है।

संपत्ति की जानकारी और कुर्की का आधार
यह कार्रवाई सौरिख थाना क्षेत्र के ग्राम नगरिया लालशाह चपुन्ना में की गई। माफिया अनुपम दुबे ने अपनी मां के नाम गाटा संख्या 23 (0.61 एकड़), गाटा संख्या 40 (0.36 एकड़), और गाटा संख्या 260 (1.17 एकड़) की कुल 2.877 हेक्टेयर जमीन खरीदी थी। इस जमीन की सरकारी सर्किल दर पर कीमत 14.72 लाख रुपये आंकी गई, जबकि बाजार भाव से इसकी अनुमानित कीमत 3.10 करोड़ रुपये है।

प्रशासन के मुताबिक यह धनराशि आपराधिक गतिविधियों से अर्जित की गई थी। इस पर गैंगस्टर एक्ट के अंतर्गत कार्रवाई करते हुए जमीन को कुर्क किया गया। कुर्की के दौरान फर्रुखाबाद के मऊदरवाजा थाने के थानाध्यक्ष व विवेचक बलराज भाटी, सौरिख के थाना प्रभारी दिनेश कुमार बिंद भी उपस्थित रहे।

अब तक 1.71 अरब रुपये की संपत्ति जब्त
माफिया अनुपम दुबे की अब तक कुल 1.71 अरब रुपये की संपत्तियां कुर्क की जा चुकी हैं। फर्रुखाबाद के डीएम आशुतोष द्विवेदी ने विवेचक की रिपोर्ट के आधार पर यह कार्रवाई करने के आदेश दिए थे।

माफिया का आपराधिक इतिहास
फतेहगढ़ के मोहल्ला कसरट्टा निवासी अनुपम दुबे लंबे समय से संगठित अपराध में लिप्त है। वह राज्य स्तरीय गैंगलीडर के रूप में चिन्हित किया गया है। पुलिस रिकॉर्ड में दर्ज मामलों के अनुसार, उस पर कई गंभीर धाराओं में मुकदमे दर्ज हैं।

प्रशासन की सख्ती जारी
उत्तर प्रदेश सरकार की ‘माफिया मुक्त प्रदेश’ की नीति के तहत जिलों में प्रशासन माफियाओं की अवैध संपत्तियों को चिह्नित कर कुर्क करने की कार्रवाई कर रहा है। कन्नौज में की गई यह कार्रवाई उसी अभियान का हिस्सा है।

What's your reaction?

Related Posts

1 of 2

Leave A Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *