INDC Network : मैनपुरी, उत्तर प्रदेश : भोगांव विधानसभा क्षेत्र के कुरावली कस्बे के कन्नाजपुर मोहल्ले में बुधवार की शाम को उस समय हड़कंप मच गया जब अचानक एक दो मंजिला मकान भरभराकर गिर पड़ा। यह मकान निवासी सुरेश श्रीवास्तव का था, जो हादसे के समय घर पर ही मौजूद थे।
बाल-बाल बचे सुरेश श्रीवास्तव
जानकारी के अनुसार, हादसे के दौरान मकान का ऊपरी हिस्सा अचानक भरभराकर गिरा। तेज आवाज सुनते ही पूरे मोहल्ले में अफरा-तफरी मच गई। गनीमत रही कि सुरेश श्रीवास्तव समय रहते मकान से बाहर निकल आए और उनकी जान बच गई।
परिवार पर टूटा संकट
हालांकि, मकान गिरने से घर का सारा सामान मलबे में दबकर पूरी तरह नष्ट हो गया। सुरेश श्रीवास्तव के पुत्र रत्नेश श्रीवास्तव का पहले ही निधन हो चुका है। उनकी बहू आरती श्रीवास्तव दिल्ली में लेबर का काम करके परिवार का भरण-पोषण करती हैं। सुरेश के पोते – ओम, कार्तिक और सत्यम – भी हैं। जो घटना के समय मौजूद नहीं थे। सभी बच्चे सुरक्षित बच गए लेकिन हादसे से पूरा परिवार गहरे सदमे और दहशत में है।
ग्रामीणों का कहना है कि यह मकान काफी पुराना और जर्जर हालत में था। लंबे समय से मरम्मत न होने के कारण इसकी छत और दीवारें कमजोर हो चुकी थीं। अचानक हुए इस हादसे से ग्रामीणों में भी भय का माहौल है, क्योंकि क्षेत्र में कई अन्य पुराने मकान भी जर्जर हालत में खड़े हैं।
मौके पर जुटे लोग
मकान गिरने की सूचना मिलते ही आसपास के लोग मौके पर दौड़े और परिवार की मदद में जुट गए। ग्रामीणों ने मलबे से सामान निकालने का प्रयास किया, लेकिन अधिकतर घरेलू वस्तुएं टूटकर नष्ट हो गईं। घटना की जानकारी मिलने के बाद कस्बे में चर्चा का विषय बन गई है और लोग परिवार की सहायता करने में आगे आए हैं।
स्थानीय लोगों ने बताया कि अगर सुरेश समय पर बाहर न निकलते तो हादसा बड़ा रूप ले सकता था। दो मंजिला मकान के गिरने से आसपास के मकानों में भी दरारें पड़ने का खतरा जताया जा रहा है। फिलहाल प्रशासन को सूचना दिए जाने की बात सामने आ रही है, ताकि परिवार को राहत और सहायता मिल सके।